धौलपुर: पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, युवक और 4 साल के बच्चे की मौत, दो महिलाएं घायल

धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र में NH-123 पर पिकअप और बाइक की भिड़ंत में युवक और 4 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बाइक के सामने अचानक गोवंश आने से संतुलन बिगड़ा और पिकअप ने सभी को रौंद दिया. पुलिस ने वाहन जब्त किए हैं. वहीं, पिकअप चालक फरार है.

Advertisement
घटना के बाद से पिकअप चालक फरार है.(Photo: Representational) घटना के बाद से पिकअप चालक फरार है.(Photo: Representational)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 29 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में एनएच-123 पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. उमरारा गांव के पास पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक और चार साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सहजपुर गांव निवासी धीरज पुत्र महेश जाटव बाइक से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. उसके साथ महिला नीरज पत्नी नवल किशोर, गीता पत्नी महेश और चार वर्षीय बच्चा पियूष पुत्र नवल किशोर भी सवार थे. एनएच-123 पर उमरारा गांव के पास अचानक बाइक के सामने आवारा गोवंश आ गया. टक्कर लगते ही सभी लोग सड़क पर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: धौलपुर में पलटा सरसों के तेल से भरा टैंकर, ग्रामीणों में मची लूट- VIDEO

तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, दो की मौत

इसी दौरान धौलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर गिरे चारों लोगों को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि धीरज और पियूष की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

एसएचओ ने दी जानकारी, चालक फरार

सैपऊ थाना एसएचओ प्रवेंद्र रावत ने बताया, पिकअप–बाइक की भिड़ंत में एक युवक और चार साल के बच्चे की मौत हुई है. घायल महिलाओं को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है, जबकि पिकअप चालक फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement