कोटा में नाबालिग छात्र ऑनलाइन मंगवाते थे सिगरेट, पुलिस ने रंगे हाथों डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार

राजस्थान के कोटा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे नाबालिग छात्रों को ऑनलाइन सिगरेट की होम डिलीवरी करने वाले एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक नामी कंपनी के लिए काम करता था और वो छात्रों को सिगरेट पहुंचाता था. अब पुलिस कंपनी के खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कोटा,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

राजस्थान के कोटा में नाबालिग कोचिंग छात्रों को सिगरेट सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्यप्रकाश कोली (48) को पुलिस ने सिगरेट की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि यह गिरफ्तारी नाबालिग छात्रों को सिगरेट बेचने और डिलीवरी करने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है. आरोपी, एक कंपनी का डिलीवरी एजेंट है. उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस (जे.जे.) एक्ट की धारा 77 और राजस्थान धूम्रपान निषेध और गैर-धूम्रपानकर्ता स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम की धारा 9/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने पहले ही होम डिलीवरी करने वाली कंपनी के दफ्तर को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद कंपनी द्वारा इस तरह की आपूर्ति की जा रही थी.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अब कंपनी के अन्य कर्मचारियों और उनकी सप्लाई चेन की जांच कर रही है. इसके अलावा, पुलिस कंपनी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगी.

पुलिस ने कंपनी के स्टोर से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों का स्टॉक और आपूर्ति रजिस्टर जब्त कर लिया है. इनकी गहनता से जांच की जाएगी ताकि अन्य शहरों में भी कंपनी की तंबाकू आपूर्ति नेटवर्क का खुलासा हो सके.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement