Rajasthan News: ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहे थे 'कॉलेज सर', चार दिन बाद नहर में मिली छात्र की लाश

मृतक परिवार के वकील ने बताया कि जतिन को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था और उससे पैसे लिए जा रहे थे. छात्र ने जैसे-तैसे परिवार और दोस्तों से 26 हजार रुपये जमाकर आरोपियों को दिए थे, जिसके बाद भी उसका शव बरामद हुआ.

Advertisement
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्र ने दी जान ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्र ने दी जान

बजरंग मीणा

  • अलवर,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र था जतिन
  • ब्लैकमेलिंग से था तंग, 'कॉलेज सर' को दे चुका था 26 हजार

राजस्थान के अलवर में कथित 'कॉलेज सर' की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बीकॉम फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र जतिन की लाश नहर से बरामद हुई है. परिजनों की शिकायत पर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दरअसल 'कॉलेज सर' के नाम से मृतक छात्र को अश्वील वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था और उससे पैसों की मांग हो रही थी. बदनामी के डर से छात्र ने 'कॉलेज सर' को 26 हजार रुपये भी भेज दिए, जिसके बाद उसकी लाश नहर में मिली.

Advertisement

मामला फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र का है जहां बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र जतिन को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जतिन ने भाखड़ा नहर में कूदकर अपनी जान दे दी. अब जतिन के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि अलवर के वसीम खान और सविता पात्रा नाम की महिला ने खुद को स्टूडेंट बताकर जतिन से संपर्क किया और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगे. 

मृतक के माता-पिता के मुताबिक, इसके लिए दोनों आरोपियों ने जतिन को यूट्यूब पर वीडियो डालने का स्क्रीन शॉट भी भेज दिया, जिसके वो बुरी तरह डर गया. इसके बाद जतिन  28 अप्रैल को घर से लापता हो गया था. उसने ब्लैकमेल कर रहे लोगों को 26 हजार रुपये गूगल पे के जरिए भेजा और अपनी बाइक-मोबाइल दुकान पर ही छोड़कर कहीं चला गया.

Advertisement

2 मई को पुलिस ने गांव सरदारेवाला के पास भाखड़ा नहर से एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान जतिन के रूप में हुई. मृतक की मां निर्मला की शिकायत पर आरोपी वसीम खान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जतिन के पिता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जतिन के मोबाइल में 'कॉलेज सर' के साथ उसके चैट और परिवार के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक वसीम खान व्हाट्सऐप पर जतिन को कोई फॉर्म भरने के लिए फीस मांग रहा था. करीब 13 हजार रुपये फीस के तौर पर उसने दिया भी था. इसके बाद छात्र को अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का स्क्रीनशॉट भेज कर 18 हजार रुपये की और डिमांड की गई.

इस मामले में रतिया शहर थाने के जांच अधिकारी एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि 28 अप्रैल को परिवार ने अपने बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और 4 दिन बाद बच्चे की लाश सरदारेवाला गांव के पास भाखड़ा नहर से बरामद हुई है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और जो भी जांच में सबूत सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement