Rajasthan Election 2023: BJP प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के छुए पैर, कैमरे में कैद हुआ सियासत का अनूठा नजारा

शाहपुरा में नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के पैर छुए. फिर विजय भव: का आशीर्वाद लिया. निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन भरने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए गए हैं.

Advertisement
लालाराम बैरवा ने निर्दलीय उम्मीदवार का पैर छुकर लिया आशीर्वाद. लालाराम बैरवा ने निर्दलीय उम्मीदवार का पैर छुकर लिया आशीर्वाद.

प्रमोद तिवारी

  • भीलवाड़ा,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शाहपुरा में नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में गजब का नजारा देखने को मिला. यहां भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने पूर्व भाजपा नेता और निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश मेघवाल के पैर छुए. फिर विजय भव: का आशीर्वाद लिया. निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश मेघवाल भी अपना नामांकन भरने का इंतजार कर रहे थे.  

दरअसल, कैलाश मेघवाल शाहपुरा सुरक्षित क्षेत्र से साल 1993, 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर आरोप लगाने के कारण इस बार कैलाश मेघवाल टिकट कट गया. इसके बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इस बार यहां से नए चेहरे लाला राम पर दांव आजमाया है.

Advertisement

देखिए वीडियो...

BJP की 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी

बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए गए हैं. बीजेपी ने बाड़मेर से दीपक कड़वासरा, बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा और पचपदरा से अरुण मराराम चौधरी को टिकट दिया है. बीजेपी की यह लिस्ट इसलिए खास है. 

BJP ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को दी टिकट 

क्योंकि इसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने उन्हें बाड़ी से ही मैदान में उतारा है. बीजेपी की 6वीं लिस्ट जारी होने के बाद अब राजस्थान की पूरी 200 सीटों पर पार्टी ने कैंडिडेट जारी कर दिए हैं. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. इससे पहले रविवार को ही पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पांचवी लिस्ट जारी की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement