पारिवारिक झगड़े में बहनों को बचाने गए भाई को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के भीलवाड़ा में पारिवारिक झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि युवक विवाद के बीच अपनी बहनों को बचाने गया था, उसी दौरान आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
विवाद में कर दी युवक की हत्या. (Representational image) विवाद में कर दी युवक की हत्या. (Representational image)

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आपसी झगड़े में अपनी बहनों को बचाने गए भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि युवक का चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा शहर के पुर थाना क्षेत्र के पांसल गांव में 23 वर्षीय देवेंद्र नाम के युवक की हत्या कर दी गई. देवेंद्र अपने पिता का इकलौता बेटा था, वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. पुर थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि मृतक देवेंद्र के पिता सत्यनारायण खटीक ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उनकी दोनों बेटी लीना और इंद्रा गुरुवार शाम अपने खेत पर चारा लेने गई थीं.

Advertisement

मृतक के पिता बोले- बेटा बचाने गया तो उसकी हत्या कर दी

पूरणमल मीणा ने कहा कि खेत पर मौजूद मेरे चचेरे भाई शंकर, मुकेश और शंकर की पत्नी पारस ने दोनों बेटियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उनका 23 साल का बेटा देवेंद्र खेत पर पहुंच गया और बहनों को बचाने लगा. इसके बाद आरोपियों ने देवेंद्र को पीट-पीटकर मार डाला.

खटीक समाज के प्रतिनिध बोले- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण

इस घटना को लेकर अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रतिनिधि शैलेंद्र डीडवानिया ने कहा कि पांचाल ग्राम में खटीक समाज के एक परिवार के लोगों के बीच खेत पर विवाद हो गया था. इसमें देवेंद्र नाम के युवक की मौत हो गई. उसकी बहन घायल है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

(रिपोर्टः प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement