Police SI नैना कंवल सस्पेंड: दिल्ली पुलिस को देखते ही फ्लैट से फेंकीं 2 अवैध पिस्टल, पिछले साल ही मिली थी नौकरी

किडनैपिंग केस में छापा मारने पहुंची Delhi पुलिस को देखते ही राजस्थान पुलिस की एसआई नैना कंवल ने दो अवैध पिस्टल फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंक दी थीं. इस मामले में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में FIR दर्ज कर SI नैना कंवल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने उनको सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
Police SI नैना कंवल पर गिरी गाज. Police SI नैना कंवल पर गिरी गाज.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

राजस्‍थान पुलिस की सब-इंस्‍पेक्‍टर नैना कंवल को निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर आईजी इंटेलिजेंस की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. अपहरण के एक मामले में दिल्‍ली पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद नैना कंवल पर यह गाज गिरी है.  

राजस्थान पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया, प्रशिक्षु उप निरीक्षक (Trainee SI) नैना कंवल कैम्प पांचवी बटालियन आरएसी में तैनात हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित है. जांच के चलते नैना को निलंबित किया गया है. 

Advertisement
राजस्थान पुलिस की महिला एसआई को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा.

निलंबन काल के दौरान उनकी पदस्थापन मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा में रखी गई है. निलंबित एसआई नैना कंवल हरियाणा केसरी हैं और इंटरनेशनल रेसलर हैं, जो साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर बनी थीं.

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में फरार सुमित नांदल की तलाश में रोहतक में SI नैना कंवल के फ्लैट पर दबिश दी थी. दिल्ली पुलिस को दबिश के दौरान सब-इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की 2 पिस्टलें मिलीं. 

नैना कंवल हरियाणा केसरी और इंटरनेशनल रेसलर हैं.

हालांकि, पुलिस को देखते ही एसआई नैना ने दोनों पिस्टलें फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंक दी थीं. बाद में पुलिस ने दोनों पिस्टल को जब्त कर अवैध हथियार रखने के चलते सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में FIR दर्ज कर नैना कंवल को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement