रॉन्ग साइड से आए ट्रेलर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, अजमेर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

अजमेर जिले में नेशनल हाइवे-89 पर गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. हादसा कायड़ गांव के पास हुआ. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. चालक की तलाश जारी है.

Advertisement
आरोपी चालक की तलाश जारी.(Photo: Representational) आरोपी चालक की तलाश जारी.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • अजमेर,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. नेशनल हाइवे-89 पर एक ट्रेलर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पति, पत्नी और 11 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

Advertisement

दरअसल, यह हादसा अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र के कायड़ गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय रामलाल, उनकी पत्नी 30 वर्षीय कंता देवी और 11 साल के बेटे मयंक के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, तीनों कायड़ गांव के ही रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें: अजमेर-जयपुर हाईवे पर चलती XUV में लगी आग, नंबर प्लेट तोड़कर भागा ड्राइवर

गलत दिशा से आ रहा ट्रक बना हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपने खेत से लौटकर घर जा रहा था. गेगवाना गांव से लौटते वक्त उनकी कार के सामने गलत दिशा से आ रहा एक ट्रेलर ट्रक अचानक आ गया और उसने कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देख रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तीनों को अस्पताल ले जाया गया

सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आसपास के इलाकों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके.

अजमेर पुलिस का कहना है कि चालक के पकड़े जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement