Bigg Boss Quiz: बिग बॉस सीजन 16 का आगाज हो चुका है. जबरदस्त ड्रामे और एंटरटेनमेंट वाला ये शो लोगों को काफी पसंद आता है. बिग बॉस लवर्स को आप अक्सर बिग बॉस के सदस्यों की बातें करते सुनते होंगे. आज हम बिग बॉस लवर्स के लिए लाए हैं बिग बॉस क्विज. इन सवालों का जवाब देकर तय करें क्या आप हैं बिग बॉस के असली फैन्स.