प्राण की अदाकारी का लोहा बड़े बड़े हीरो तक मानते हैं. नाम बिल्कुल छोटा सा लेकिन अपने बड़े-बड़े किरदारों से लोगों के दिलों को छू गए. वो गणित के छात्र थे लेकिन बॉलीवुड का सारा गणित उनकी अदाकारी से हल होता था. तीन साल पहले प्राण साहब इस दुनिया से चले गए लेकिन उनकी यादें जेहन से जाती नहीं. विशेष में देखिए उनकी शख्सियत के कुछ देखे-अनदेखे पहलू.