इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी को अहमदाबाद की सड़कों पर घुमाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कूटनीतिक फलसफे को साफ कर दिया. वो गांधी के साबरमती आश्रम में गए. पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और विकास के लिए नई बुनियाद भी रखी. इन सबके बीच दूसरे देशों से संबंध सुधारने के लिए मोदी का नया स्टाइल साफ साफ दिखा.