दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन से जन्मी पार्टी के सर्वोच्च नेता पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगना कई बड़े सवाल खड़े करता है. एक वक्त था जब कई मंत्रियों और नेताओं को केजरीवाल खुले मंच से भ्रष्ट बताकर उनके लिए सजा की मांग करते थे लेकिन आज वो अपने ऊपर लगे आरोप पर खामोश बैठे हैं.
उस वक्त की सत्ताधारी यूपीए सरकार के कई मंत्रियों की फोटो केजरीवाल ने अपने मंच पर लगा रखीं थी. कांग्रेस पार्टी की उस वक्त रामलीला मैदान पर होने वाले अन्ना और अरविंद के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से काफी किरकिरी भी हुई थी.