हिलेरी क्लिंटन के रूप में पहली बार एक महिला उम्मीदवार दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियत बनने की होड़ में शामिल हो गई हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने हिलेरी को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. अगर वो चुनाव जीतती हैं, तो पहली बार कोई महिला अमेरिका की बागडोर संभालेगी.
vishesh episode of 27th july 2016 on democratic nominee for president of america Hillary Clinton