वो पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन अपने हुक्मरानों से ऐसे सताए गए हैं कि भारत आने के बाद वापस जाना नहीं चाहतें. पाकिस्तानी हिंदुओं की एक टोली ने जंतर-मंतर पर धरना देकर पूछा है कि अगर अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल सकती है, तो उन्हें क्यों नहीं.
vishesh episode of 12th january 2016 on pakistani hindu demanding indian citizenship