आप देख रहे हैं विशेष सीधे जयपुर से... राजस्थान की राजधानी जयपुर... यहां से तीन सौ किलोमीटर दूर चितौड़गढ़ की एक रानी पद्मावती का जौहर 700 साल बाद फिल्मी अफसानों और हकीकत के बीच सुलगा हुआ है. फिल्म पद्मावती पर बवाल इतना बढ़ गया है कि करणी सेना अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने और फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली का सिर काटने पर पांच सौ करोड़ की धमकी दे रही है.