बारहवीं बोर्ड में टॉप करना भला किस छात्र का सपना नहीं होगा. ऐसा ही सपना था वार्शिल शाह का. वार्शिल ने इस सपने को पूरा भी किया और गुजरात बोर्ड में 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किए. वार्शिल के माता-पिता इस उपलब्धि का जश्न मना ही रहे थे कि वार्शिल ने अब एक ऐसी घोषणा कर दी है, जिससे पूरा देश हैरान है.
वार्शिल शाह ने कहा है कि वो अब उच्च शिक्षा की बजाय जैन भिक्षु बनना पसंद करेगा. वार्शिल ने इसके लिए 8 जून की तारीख भी निश्चित कर दी है. वार्शिल के परिवार वालों ने बताया है कि दीक्षा कार्यक्रम गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. पिछले महीने 27 मई को गुजरात 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें वार्शिल ने टॉप किया था.