यूपी पुलिस के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित कर दिया गया है, उन पर 100 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति बनाने का आरोप है. एसआईटी की जांच में शुक्ला के कानपुर के वकील अखिलेश दुबे के गैंग से संबंध होने का भी खुलासा हुआ है. एक शिकायतकर्ता ने मांग की है, 'इनको पुलिस सेवा से बर्खास्त करते हुए इनपे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज होना चाहिए'.