तीर्थनगरी प्रयागराज में संगम के किनारे माघ मेला चल रहा है तो संतों का समागम है. लेकिन संतों के इस समागम में संंग्राम हो गया है और अब उस संग्राम पर सियासत भी भरपूर हो रही है. एक तरफ हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जो ज्योतिष्मठ के शंकराचार्य हैं. दूसरी तरफ है उत्तर प्रदेश की सरकार. देखें विशेष.