मकर संक्रांति का त्योहार सिर्फ त्योहार ही नहीं बल्कि राजनीति में नए समीकरणों के उभरने का अवसर भी होता है. इस बार बिहार में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चूड़ा दही का आयोजन किया जो राजनीति की दृष्टि से खास माना गया. इस आयोजन में तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे, जबकि खुद तेजप्रताप ने उन्हें निमंत्रण दिया था. यह घटना लालू परिवार के अंदर चल रही राजनीतिक लड़ाई को फिर से उजागर करती है.