कई राज्यों में चोटी कटने के डर से महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल रही हैं. चोटी कटवा के डर के बीच एक मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल मेसेज में दावा किया जा रहा है कि चोटी कटवा गैंग की एक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसने बताया कि उनकी 50 लोगों की टीम है. उन्हें 1008 चोटी काटनी हैं. जानिए क्या है इस मेसेज का सच.