लॉकडाउन के 40 दिनों बाद देश में शऱाब के ठेके खुले तो दुकानों के सामने कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. शराबियों पर कहीं फूल बरसे तो कहीं लाठी. इस दौरान शराबियों के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. ये कहकर चुटकी ली जाने लगी कि इनके कदम इस नाते लड़खड़ाते हैं क्योंकि इनके कंधे पर अर्थव्यवस्था का बोझ है. देखिए, वायरल टेस्ट.