यूपी का गैंग्स्टर अतीक अहमद तो गुजरात के साबरमती जेल में है लेकिन उमेशपाल हत्याकांड के गुनहगार उसके बेटे और पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है. इस खास कार्यक्रम में हम अतीक अहमद के गुनाहों के पाताल लोक को एक-एक करके बेपर्दा करेंगे. अर्पिता आर्या के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.