उत्तर प्रदेश का संभल लगातार देश की सियासी दस्तक के केंद्र बना हुआ है. संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का सर्वे किया. ASI ने अपनी इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा और चुपचाप दिनभर अपने काम में लगी रही. जुमे की नमाज को देखते हुए संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देखें न्यूज बुलेटिन.