सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व का आयोजन भव्यता और दिव्यता के साथ हो रहा है. हजारों साधु-संत मंत्रोच्चार और अखंड ओंकार जाप कर रहे हैं, शंखनाद और डमरू नाद से वातावरण शिवमय हो उठा है. सौराष्ट्र की हवा में इतिहास की खुशबू और समुद्र की लहरों में स्वाभिमान की कहानी गूंज रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचे हैं और कल सुबह जलाभिषेक, ध्वजा पूजा और सोमेश्वर महा पूजा में शामिल होंगे. सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदगी इस पर्व को और भी ऐतिहासिक बना रही है.