गाजा में लड़ाकू विमान बम बरसा रहे हैं तो इजरायली फौज गाजा पट्टी की जमीन पर भी पहुंचकर आतंकियों को ठिकाने लगा रही है. इस लड़ाई के 30 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि ये और कितने चलेगी क्योंकि गाजा की ओर से हमले जारी हैं. उसी तरह इजरायल का पलटवार भी तेज है.