दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी. पाकिस्तान की टीम को 147 रन पर ऑल आउट कर 19.4 ओवर में भारत ने ये लक्ष्य हासिल किया. मैच के शुरुआत में 3 विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई थी, जहां फिर जडेजा और हार्दिक ने पारी को संभाला. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर दुबई से विक्रांत गुप्ता और हरभजन सिंह के देखिए विशेष रिपोर्ट.