पाकिस्तान को लेकर भारत ने नई नीती का ऐलान कर दिया और यह नीति कहती है कि कश्मीर को लेकर जब भी पाकिस्तान बात करना चाहेगा तो बात केवल PoK की होगी. भारत ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान का झूठा गुरुर चूर-चूर करने के बाद, भारत पूरी तरह मिशन PoK की वापसी पर फोकस कर चुका है. देखें ये बुलेटिन.