1984 में भारत और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली में एक मीटिंग थी. इसमें दोनों देशों के बड़े टॉप ऑफिशियल हिस्सा ले रहे थे. अचानक एक श्रीलंकाई ऑफिशियल ने उस मीटिंग में कुछ पेपर निकाले और भारतीय नुमाइंदों के सामने रख दिए. जिससे उनके होश उड़ गए. वो पेपर दरअसल रॉ की एक रिपोर्ट थी. देखें क्राइम कहानियां With Shams.