पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर सियासत शुरु हो गई है. इंडिया गठबंधन में एक-दूसरे के पार्टनर आप और कांग्रेस इस मामले में आमने-सामने आ गई है. सुखपाल सिंह खैरा पर सात साल पुराना एक मामला चल रहा था. सात साल बाद पंजाब पुलिस को गिरफ्तारी की जरूरत महसूस हुई.
The Punjab Police on Thursday arrested Congress MLA Sukhpal Singh Khaira in an old drugs-related case, following raids at his bungalow in Chandigarh.