सेना भर्ती योजना-अग्निपथ के विरोध की आग तेजी से फैलती जा रही है. बिहार-यूपी से लेकर ये आंध्र प्रदेश और दिल्ली तक पहुंच गई. बिहार में उपद्रव-हिंसा बढती जा रही है. यहां ट्रेनों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. ट्रेनें फूंकी जा रही है. आरा, समस्तीपुर, बेतिया, लखीसराय, सुपौल, इन तमाम शहरों मे ट्रेन में आगजनी हुई है. यूपी के बलिया में भी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि बक्सर के डुमराव स्टेशन पर भी सुबह ही भारी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस आए और दिल्ली-हावड़ा मुख्य रूट पर स्लीपर रख कर छात्र बैठे गए फिर ट्रैक पर टायर जलाने लगे. देखें वीडियो.
Rage over Agnipath scheme spreads to 6 states. Meanwhile the new name is Bengal in list where Protests erupt and students sit on dharna in Siliguri. Watch this video to know more.