असम की प्रमुख आवाज और धड़कन जुबीन गर्ग की मौत को लेकर असम पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. हालांकि, यह सवाल अभी अनसुलझा है कि क्या पुलिस अदालत में जुबीन की मौत को हत्या साबित कर पाएगी. चार्जशीट में प्रस्तुत कहानी और मामले में जिन पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है उनके खिलाफ उपलब्ध सबूत कमजोर दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं, मृत्युपरक घटना के पीछे हत्या का स्पष्ट मकसद भी सामने नहीं आया है. इस कारण कोर्ट में इस केस की आगे की प्रक्रिया और फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.