यशश्री शिंदे मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. जिसके बाद अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया गया है. देखें वारदात.