देश में हर रोज करीब 90 महीलाओं के साथ रेप होता है. हर साल करीब 34 हजार महीलाएं बलात्कार का शिकार होती हैं और अफसोस की बात ये है कि इनमें से सिर्फ 25 फीसदी को सजा मिलती है. 75 फीसदी बलात्कारी आजाद हो जाते हैं. इसलिए बलात्कारियों के दिल में कानून का खौफ नहीं रहता. 15 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद हाथरस की निर्भया दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई. देखिए वारदात.