उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर से कोरिया प्रायद्वीप पर की गई नौसैन्य लड़ाकू समूह की तैनाती की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका को परमाणु हमला करने की चेतावनी तक दे डाली है, उत्तर कोरिया ने कहा है कि वो युद्ध के लिए तैयार है.
उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हमला बोलने के लिए जल्दबाजी में जो कदम उठाया है, उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. अमेरिका जैसा भी युद्ध चाह रहा हो, उत्तर कोरिया उसका जवाब देने के लिए तैयार है. उधर दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने सेना से चौकस रहने और अमेरिकी फौज के साथ सहयोग बढ़ाने को कहा है.