छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में टेडी बीयर की जगह धारदार हथियार, बंदूकें. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस अब मासूम बच्चों को कहर बना रहा है. वह इन मासूमों का इस्तेमाल लोगों को मारने-काटने जैसे अपने हिंसक मकसद को पूरा करने के लिए कर रहा है.