पूरी दुनिया हैरान थी. हैरान थी इस बात पे कि आखिर कोरोना को पैदा करने वाला चीन इसके चंगुल से इतनी जल्दी आज़ाद कैसे हो गया? क्यों चीन में कोरोना के मामले 80 से 85 हजार के बीच आकर अचानक रुक गए. मगर अब चीन के अंदर से ही आए एक आंकड़े ने चीन की पोल खोल कर रख दी है. चीन की मिलिट्री यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन के 230 शहरों में कोरोना के करीब साढ़े छह लाख मरीज़ हैं. यानी चीन अब तक साढ़े पांच लाख लोगों का सच छुपा रहा था. देखें वारदात में क्या है ये पूरा मामला.