ऑपरेशन 15 अगस्त, ये कहानी है उस साजिश की जो जब बेपर्दा हुई तो दूसरों को दर्शन देने वाले संत आसाराम बापू को खुद जेल दर्शन करना पड़ा. 15 अगस्त 2013 की दोपहर जोधपुर से 40 किलोमाटीर दूर एकांतवास में क्या कुछ हुआ. इस 15 अगस्त की तैयारी के लिए आसाराम बापू और उनके चार चेलों ने कब, कैसे, और क्या-क्या साजिश रची? देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.