वुहान की जिस लैब से कोरोना वायरस के बाहर निकलने का शक है. उसी लैब से अब एक और चेतावनी बाहर निकली है. और वो चेतावनी ये है कि चमगादड़ से पैदा हुआ कोरोना तो महज़ एक शुरुआत है. अभी इस चमगदाड़ से सैकड़ों तरह के कोरोना की तरह वायरस निकलना बाकी है. इस चेतावनी को दुनिया हलके में कतई नहीं ले सकती. क्योंकि ये चेतावनी वुहान लैब की उस डिप्टी डायरेक्टर और मशहूर विरोलॉजिस्ट शी झेंगली की तरफ से आई है जिनके बारे में कहा जाता है कि चमगादड़ों से पैदा होने वाले वायरस को पहचानने के मामले में पूरी दुनिया में इन जैसा कोई दूसरा है ही नहीं. इसीलिए दुनिया इन्हें बैट वुमेन भी बुलाती है. देखें वीडियो.