उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन ने अपने दुश्मनों को मात देने के लिए ज़मीन के अंदर एक ऐसी साजिश बुनी है कि दुनिया हैरान है. हैरान है कि कोई देश अपने पड़ोसी मुल्क में घुसने के लिए इतनी बड़ी और चौड़ी सुरंग कैसे बना सकता है, जिसमें पूरी ट्रेन दौड़ जाए. उत्तर कोरिया ने अब तक ज़मीन से लेकर आसमान और आसमान से लेकर समंदर तक कोहराम मचा रखा था. मगर अब ज़मीन के अंदर से बाहर आई ये सुरंगी साज़िश उसके खतरनाक मंसूबों की पोल खोल रहे हैं.