वो जिस जगह से पूरी दुनिया को तबाह करने का ख्वाब देख रहा था, अचानक उसी जगह पर जमीन ऐसी खिसकी कि एक साथ करीब दो सौ लोगों की जान चली गई. टेस्ट के लिए बम पर बम फोड़ रहे नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के परमाणु परीक्षण केंद्र का एक सुरंग अचानक ढह गया और उसमें सौ लोग दब गए. जैसे ही बाकी सौ लोग उन्हें बचाने गए वो भी उसमें फंस कर मर गए. पर ये हादसा महज इत्तेफाक नहीं था. बल्कि इस सुरंग में एक के बाद एक किए जा रहे उन परमाणु धमाकों का नतीजा था, जिसकी वजह से यहां की जमीन बेहद कमजोर हो गई थी. देखिए वारदात की खास पेशकश...