अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस से 24 मई की दोपहर को एक लेटर जारी होता है. ये खत उत्तर कोरिया के तानाशाह मार्शल किम जोंग उन के नाम था. खत डोनल्ड ट्रंप की तरफ से था. खत में लिखा था कि 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मुलाकात फिलहाल रद्द की जा रही है.
इधर किम को खत मिलता है. उधर कुछ ही घंटे बाद उत्तर कोरिया में मौजूद दुनियाभर के पत्रकारों को एक खास जगह पर ले जाया जाता है. फिर उन पत्रकारों के सामने एक के बाद एक कई धमाके होते हैं. पर ट्रंप और किम के ब्रेकअप के बाद हुए ये धमाके पहले के तमाम धमाकों से बिल्कुल अलग थे.