किसी बेगुनाह को 20 साल जेल में रहना हो उस पर, उसके परिवार पर क्या गुजरेगी? यूपी के ललितपुर जिले के गांव सिलावन का रहनेवाला विष्णु तिवारी,और ये अभी-अभी बीस साल की कैद बामुशक्कत की सजा काट कर आगरा सेंट्रल जेल से बाहर निकला है. गरज ये कि 20 साल बाद माननीय अदालत ने कहा है कि विष्णु जिस जुर्म में इतने सालों से जेल की सलाखों के पीछे कैद था, वो मुकदमा ही झूठा है. वो जुर्म तो उसने किया ही नहीं है, फिर क्यों उसे जेल की सलाखों में बंद रखा गया है, इसलिए उसे फौरन आजाद किया जाए. इधर, जज साहब ने इस फैसले पर अपने दस्तखत किए और उधर पिछले बीस सालों से काल कोठरी में घुट रहे विष्णु की जिंदगी में अचानक से उजाला हो गया, उसे रिहाई मिल गई. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.