सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा, जिस पर 50 लोगों की हत्या और शवों को मगरमच्छों को खिलाने का आरोप है, दो बार पैरोल से भागने के बाद तीसरी बार गिरफ्तार हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, '2023 में इसे टेंपररी परोल मिला था और ये परोल जम्प कर गया था.' देखें 'वारदात'.