दो राज्यों की पुलिस, एक नदी, एक कुआं और एक नेता. महाराष्ट्र के नागपुर से लेकर मध्य प्रदेश के जबलपुर तक की इस वक्त की बस यही सबसे बड़ी पहेली है. हालांकि पहेली भी बेहद अजीब है. अजीब इसलिए कि कातिल कहता है कि मैंने नेता को मार डाला. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.
The police of two states, one river, one well, and one leader. From Nagpur in Maharashtra to Jabalpur in Madhya Pradesh, this is the biggest puzzle of this time. Watch Vardaat with Shams Tahir Khan.