उत्तर प्रदेश के संभल जिले में राहुल मर्डर केस का खुलासा टैटू की हुआ. नाले के किनारे मिले शव के टुकड़ों में एक बांह पर 'राहुल' नाम का टैटू पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बना. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पत्नी रूबी ही अपने पति की कातिल निकली. रूबी का अपने मोहल्ले के युवक गौरव से प्रेम संबंध था और दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या कर दी. मोबाइल फोन में मिली तस्वीरों और टैटू ने पुलिस को सच्चाई तक पहुंचाया.