लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की जान लेने में क़ातिलों ने अगर किसी बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखा, तो वो यही बात थी. कातिलों ने अपने काम के लिए सुबह के उस वक़्त को चुना, जब घर में मोहिनी के अलावा दूसरा कोई नहीं था. लेकिन लाख चालाकी दिखाने के बावजूद आखिरकार टाइमिंग ने ही कातिलों का भांडा फोड़ दिया. देखें वारदात.