दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी पर अकेले हाथ साफ करने वाले सुपर चोर लोकेश श्रीवास की कहानी अलग है. 25 करोड़ की जो ज्वेलरी रातों-रात हाथ लगी थी, वो तो हाथ से गई ही, ऊपर से सलाखें नसीब हुईं. जांच के बाद पता चला कि लोकेश को छोटी चोरियां करना कभी पसंद ही नहीं. देखें वारदात.