कोरोना को लेकर चीन और उसकी वुहान वायरोलॉजी लैब एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मशहूर अमेरिकी वैज्ञानिक स्कॉट गॉटलीब समेत दुनिया के कई वैज्ञानिकों को शक है कि कोविड-19 की उत्पति चीन के वुहान लैब से ही हुई, लेकिन आख़िरी नतीजे तक पहुंचने के लिए वो इसकी तसल्लीबख्श जांच करवा लेना चाहते हैं. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. लेकिन इन्हीं आशंकाओं के बीच स्कॉट गॉटलीब ने दुनिया को दो टूक ये कह कर डरा दिया है कि अगर वो कोविड 19 का सोर्स पता लगाने में नाकाम रही, तो उसे कोविड-26 और कोविड-32 जैसी महामारियों के लिए तैयार रहना चाहिए. कहने की ज़रूरत नहीं है कि इस चेतावनी ने सिर्फ़ अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. देखें वारदात का ये एपिसोड.
The debate over the coronavirus's origin reignited once again. Dr Scott Gottlieb, a former US official, said that the "side of the ledger" that suggests COVID-19 could have emerged from a lab in Wuhan, China. Scott Gottlieb also warned that if we fail to find the source of Covid 19, then the world should be prepared for epidemics like Covid-26 and Covid-32. Watch this episode of Vardaat.