एक कथावाचक के प्रवचन से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी और एनकाउंटर तक पहुंच गया. फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को गोली चलाई गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली. यूपी पुलिस और एसटीएफ ने शूटरों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में की. गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में दोनों शूटर मारे गए. देखें वारदात.