असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जुबीन गर्ग मौत मामले में गुवाहाटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. मशहूर असमिया गायक की सिंगापुर में डूबने से मौत के तीन माह बाद पुलिस ने इस कागजी कार्रवाई को पूरा किया. गायक की मौत के बाद पूरे देश में उनके प्रशंसकों और लोगों ने इंसाफ की मांग की थी. अब सवाल उठता है कि क्या अदालत में यह साबित हो पाएगा कि उनकी मौत हादसे की नहीं बल्कि कत्ल की है.