जानते हैं कि एक ताकतवर सेना और कमजोर सेना में क्या फर्क होता है? सैनिकों की तादात नहीं...उनकी हिम्मत. तकनीक और हथियार नहीं...हौसला. महंगा आधुनिक असलहा नहीं...देश प्रेम की हद. एक देश की सेना को ताकतवर बनाते हैं उसके सैनिक और उन सैनिकों का पराक्रम, प्रताप, समर्पण. वंदे मातरम् में देखिए किस तरह अनुशासन की आग में तपकर बनता है सेना का अफसर, जिसके जिम्मे होती है सरहद की हिफाजत.....